नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर सरकार ने आज सरकारी कर्मचारियों द्वारा उनके निजी सोशल मीडिया अकाउंट पर राजनीतिक विचार प्रदर्शित करने पर रोक लगा दी। सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए आचार नियमों को संशोधित कर किसी भी राजनीतिक गतिविधि के लिए उनके सोशल मीडिया अकाउंट के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है।
सरकार ने जम्मू-कश्मीर सरकारी कर्मचारी आचार नियमों में एक उप-नियम जोड़ा है जिसके मुताबिक कोई भी सरकारी कर्मचारी सोशल मीडिया अकाउंट पर सरकार के लिए हानिकारिक साबित हो सकने वाले किसी आपराधिक, बेईमानी, अनैतिक और प्रत्यक्ष रूप से अपमानजनक आचार में शामिल नहीं होगा। नियम में कहा गया है, “वह किसी राजनीतिक गतिविधि के लिए अपने निजी सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल नहीं करेंगे और किसी भी राजनीतिक हस्ती के पोस्ट, ट्वीट या ब्लॉग का प्रचार नहीं करेंगे।”