Alagiri stares hard on Stalin, says DMK can not win under his leadership

चेन्नई। द्रमुक से निष्कासित नेता एम के अलागिरी ने आर के नगर विधानसभा सीट पर हुये उपचुनाव में पार्टी की हार को लेकर अपने छोटे भाई और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन पर निशाना साधते हुये कहा कि उनके नेतृत्व में यह (पार्टी) कोई भी चुनाव नहीं जीत सकती। एक तमिल पत्रिका को दिये एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, ‘‘ना केवल आरके नगर उपचुनाव बल्कि द्रमुक अब से कोई भी चुनाव नहीं जीत सकती।

जीत तब तक संभव नहीं है जब तक कार्यकारी अध्यक्ष (स्टालिन) वहां (उनके हाथ में बागडोर) हैं।’’ अलागिरी ने कहा, ‘‘ऐसी स्थिति (आरके नगर विधानसभा उपचुनाव में द्रमुक तीसरे स्थान पर रहने ) नहीं रहती अगर नेता (करूणानिधि) सक्रिय रहते।’’ पिता का राजनीतिक उतराधिकारी बनने के लिए अलागिरी और स्टालिन के दोनों के बीच लंबे समय से प्रतिस्पर्धा रही है हालांकि अलागिरी को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण 2014 में द्रमुक से निष्कासित कर दिया गया था । सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने स्टालिन को आड़े हाथों लेते हुये अलागिरी की टिप्पणी का उल्लेख किया है।

LEAVE A REPLY