जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा है कि कांग्रेस सत्ता में रहे या सत्ता से बाहर, पार्टी ने हमेशा लोकशाही को मजबूत करने का काम किया है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आज यहां प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि पार्टी ने कभी भी संवैधानिक सिद्धांतों के साथ समझौता नहीं किया। उन्होंने कहा कि राजनीति के बदलते स्वरूप ने जो चुनौतियां प्रस्तुत की हैं उनके लिए पार्टी अपनी रीति-नीति के अनुसार अपने आपको परिवर्तित कर रही है, लेकिन इसके लिए हमने कभी अपनी विचारधारा एवं मूल्यों से कोई समझौता नहीं किया। सचिन पायलट ने कहा कि पार्टी की मजबूती कार्यकर्ता पर निर्भर करती है इसलिए कार्यकर्ताओं का सम्मान बना रहना चाहिए ताकि उनका मनोबल हमेशा ऊंचा रहे। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से आगामी स्थापना दिवस से पहले हम प्रदेश की बागडोर सम्भालेंगे। कांग्रेस नेता ने कहा कि आज देश की आबादी में सबसे अधिक युवाओं का बोलबाला है जिन्हें अवसरों की तलाश है और उनकी आंकाक्षाओं को पूरा कर हमारा देश विश्व में प्रतिस्पर्धा कर सकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश के युवाओं का सम्मान करती है और पार्टी सत्ता में रहे या विपक्ष में उसका यही प्रयास रहेगा कि देश के हर युवा को उसका मुकाम हासिल हो। पायलट ने कहा कि वर्तमान में यह देखने को मिल रहा है कि राजनीतिक लक्ष्य हासिल करने के लिए किसी की भी गरिमा से समझौता किया जा रहा है, लेकिन राहुल गॉंधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी संकल्पबद्ध है कि किसी भी सूरत में देश की संवैधानिक संस्थाओं का गौरव कम नहीं होना चाहिए और इनके सम्मान को बनाए रखने के लिए कांग्रेस का हर कार्यकर्ता प्रतिबद्ध है।
नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। पायलट ने यहां जारी एक बयान में प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा यूपीए के कार्यकाल में शिलान्यास किये गये रिफाईनरी परियोजना का फिर से शिलान्यास किये जाने को अनैतिक बताते हुए कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान बाड़मेर के पचपदरा स्थित इस रिफाईनरी का शिलान्यास कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि अगर समय पर रिफाईनरी का काम शुरू कर दिया जाता तो तेल पर मिलने वाली रॉयल्टी से प्रदेश की आमदनी बढ़ती और लाखों लोगों को पेट्रो कैमिकल कॉम्पलेक्स बनने से रोजगार मिलता। पायलट ने आगामी माह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित प्रदेश दौरे पर कहा कि अगले महीने होने वाले उप चुनावों में अपनी खत्म हो रही विश्वसनीयता को भांपकर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे प्रधानमंत्री का सहारा लेना चाहती है।