Sesley roasted his dead body with bullets

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में आज सुबह मांट ब्लॉक के एक गांव में प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक को स्कूल में उसी के साले ने कथित रूप से गोली मारकर घायल कर दिया और फरार हो गया। बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी एवं उनके बीच कई मुकदमे चल रहे हैं। इसलिए पुलिस इस मामले को संदेह की दृष्टि से देख रही है। उनकी पत्नी श्वेता आगरा के एक निजी विद्यालय में कार्यरत हैं। फिलहाल, पुलिस द्वारा अध्यापक को मांट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया गया है।

पुलिस उपाधीक्षक राकेश यादव ने बताया, ‘‘मांट ब्लॉक के पब्बीपुर प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर तैनात हरेंद्र राणा आगरा के सिकंदरा क्षेत्र के मूल निवासी हैं। वर्तमान में वे शांतिनगर, महोली रोड, मथुरा में रह रहे हैं। कभी-कभार देर हो जाने पर वे स्कूल में ही रुक जाते हैं। बीती रात भी वे स्कूल में ही रुक गए थे।’’ उन्होंने बताया, ‘‘पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार सुबह जब स्कूल खुला तो वह धूप में बैठे थे, तभी मोटर साइकिल पर पहुंचे आगरा निवासी उनके साले प्रशांत चौधरी ने वहां पहुंचते ही लगातार उन पर दो गोलियां चलाईं और फरार हो गया। गोली उनके बाएं कंधे के नीचे बांह को छूती हुई निकल गई।’’ सीओ को प्रथमदृष्टया यह मामला संदिग्ध लग रहा है। उनके अनुसार शिक्षक की बांह का घाव गोली से लगी चोट जैसा नहीं लग रहा है। लेकिन, फिर भी उनकी शिकायत के मुताबिक मामला दर्ज करके जांच प्रारंभ कर दी गई है। उनका डाक्टरी मुआयना भी कराया जा रहा है। मेडिकल रिपोर्ट मिलने पर तदनुसार कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY