जयपुर। दी बार एसोसिएशन जयपुर ने हाई-प्रोफाइल रेप केस से जुड़े चारों अधिवक्ताओं को बार से निलंबित कर दिया है। दी बार एसोसिएशन जयपुर की बुधवार को यहां बार कार्यालय में आयोजित बैठक में ब्लैकमेलिंग मामले में जुड़े चारों एडवोकेट नवीन देवानी, नीतेशबंधु, अखिलेश मिश्रा और संदीप गुप्ता को निलंबित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुबोध शर्मा और महासचिव लोकेश शर्मा के मुताबिक, दुष्कर्म केस में आरोपी बनाए चारों वकीलों को निलंबित कर दिया है, साथ ही यह प्रस्ताव भी पारित किया गया है कि रेप के झूंठे मामले दर्ज कर ब्लैकमेलिंग करने वाले मामलों की निष्पक्ष जांच करवाई जाए। इन मामलों की जांच सीबीआई से करवाई जाए, ताकि इन केसों में लिप्त रहे सभी लोगों को पकड़ा जा सके। गौरतलब है कि एसओजी ने देह व्यापार में लिप्त युवतियों के माध्यम से धनाढय लोगों को प्रेम जाल में फंसाकर या झूंठे मामले दर्ज कर उनसे लाखों-करोड़ों रुपए ऐंठने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया था। इन गिरोह को एडवोकेट नवीन देवानी और अखिलेश मिश्रा अलग-अलग चला रहे थे। एसओजी ने गिरोह से जुड़ी युवतियों और दूसरे सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY