नयी दिल्ली : तेलंगाना सरकार ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को आज एक करोड़ रुपए और घर बनाने के लिए 600 वर्ग फुट जमीन भेंट की । राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, राज्य के खेल मंत्री टी पद्माराव ने मिताली को यहां सम्मानित किया ।
मंत्री ने मिताली के कोच आरएसआर मूर्ति को भी 25 लाख रुपए भेंट किए । खेल को बढ़ावा देने के बाबत मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के निर्देशों का पालन करते हुए सरकार ने यह कदम उठाया ।