नयी दिल्ली : विश्व हिंदू परिषद् (वीएचपी) ने ओडिशा सरकार से परिषद् के नेता स्वामी लक्षमणानंद सरस्वती की हत्या की जांच के लिए बने दो न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने को कहा। विश्व हिंदू परिषद् न्यासी मंडल ने अपने तीन दिवसीय समागम के दूसरे दिन राज्य सरकार से पाणिग्रही और नायडू जांच आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने और हत्या में शामिल दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।
ओडिशा सरकार ने दो न्यायिक जांच आयोग का गठन किया था। बासुदेव पाणिग्रही आयोग का गठन दिसंबर 2007 में सरस्वती पर हुए हमले की जांच के लिए और जे एस नायडू जांच आयोग का गठन अगस्त 2008 में उनकी हत्या के बाद किया गया था।