Water shortage

जयपुर : जिले के करीब 120 गांवों को आने वाले कुछ दिनों में पानी की भारी कमी से जूझना पड़ सकता है। एक अधिकारी ने बताया कि दांतीवाड़ा गांव में एक फिल्टर प्लांट में एक शव पाया गया है। अधिकारी ने बताया कि जनहित और लोगों की भवानाओं को ध्यान में रखते हुए विभाग ने संयंत्र को खाली करने का फैसला लिया है। इस संयंत्र में करीब दस लाख लीटर पानी जमा रहता है जिसे खुले मैदान में छोड़ा जाएगा।

उन्होंने बताया कि संयंत्र में शव के मिलने पर यह तय किया गया है कि बिलारा और पीपर उप-प्रखंडों के 120 गांवों में जल आपूर्ति दोबारा शुरू करने से पहले इसकी सफाई की जाएगी। अधिकारी ने बताया, “यह शव कुछ दिनों से संयंत्र में पड़ा हुआ लगता है और हो सकता है कि इसने पीने के पानी को दूषित कर दिया हो। इसलिए हमने आपूर्ति के लिए पूरे जलाशय को खाली करने, साफ करने और फिर से भरने का फैसला किया है।” दांतीवाड़ा फिल्टर प्लांट जोधपुर की सबसे बड़ी पेय जल परियोजनाओं में से एक है।

LEAVE A REPLY