जयपुर : राजस्थान के उद्योग मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने कहा है कि राज्य में चौदह हजार से अधिक संदेहास्पद गतिविधियों वाली मुखौटा कंपनियों की परिसंपतियों की पहचान की जायेगी और उनके खिलाफ उपयुक्त कारवाई की जायेगी। शेखावत ने बताया कि जिला कलक्टरों व संबंधित विभागों को 15 दिन में इस प्रकार की कंपनियों की परिसंपत्तियों की पहचान सुनिश्चित कर उद्योग विभाग को अवगत कराने को कहा गया है।
उन्होंने कहा है कि देशभर में 2 लाख 24 हजार 734 मुखौटा कंपनियों की पहचान की गई है जिसमें से 14 हजार से अधिक कंपनियां राजस्थान में हैं।