Ajmer Lok Sabha byelection

जयपुर । आनंदपाल एनकाउंटर मामले को फर्जी बताने वाले कुछ सामाजिक संगठनों ने आनंदपाल की मां निर्मल कंवर को अजमेर लोकसभा उप चुनाव में उतारने की योजना बना ली है। इन संगठनों के प्रतिनिधि आनंदपाल की फैमिली के संपर्क में हैं और चुनावी मैदान में उतारकर राज्य सरकार के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन करना चाहते हैं। माना जा रहा है कि बीजेपी बिलकुल नहीं चाहेगी कि आनंदपाल की मां चुनावी मैदान में उनकी पार्टी और प्रत्याशी के खिलाफ खड़ी हो या प्रचार करें। वहीं कांग्रेस इस विवाद के बीच में पड़ने से बचेगी क्योंकि इससे बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ रावणा राजपूत और राजपूत मतदाताओं के खिलाफ माहौल बनने का खतरा है।

वहीं कांग्रेस को ये फायदा है कि वह अपना पक्ष इनके बीच में रखकर वोट मांग सकेगी। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी कुमार विश्वास का कहना है कि पार्टी इस मामले में कार्यकतार्ओं की राय लेगी। कार्यकतार्ओं के कहने पर ही प्रत्याशी तय होगा।

 

LEAVE A REPLY