Night-honored

नयी दिल्ली : बीटल्स ड्रमर रिंगो स्टार और पॉप म्यूजिक समूह बी गीज के बैरी गीब ऐसे लोगों में एक हैं जिन्हें महारानी एलिजाबेथ नए साल के सलाना सम्मान के रूप में ‘नाइट’ की उपाधि से सम्मानित करेंगी। ब्रिटिश सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की है कि साल 1965 में अपने बैंड के अन्य सदस्यों के साथ मेंबर्स ऑफ द मोस्ट एक्सिलेंट ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (एमबीई) से संगीत के क्षेत्र में अपनी सेवा देने के लिए सम्मानित हुए स्टार को दोबारा नाइट की उपाधि मिलेगी।

बीबीसी को दिए गए एक बयान में स्टार ने कहा, ‘ यह बेहद शानदार है! मेरे संगीत और परोपकार के काम पर विचार किया जाना खुशी और सम्मान की बात है। मैं दोनों ही कामों को काफी पसंद करता हूं।’ वहीं गिंब को ‘नाइट्स बैचलर’ की उपाधि संगीत क्षेत्र में दिए गए उनके योगदान और परोपकारी कार्यों के लिए दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY