नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज आरोप लगाया कि एक राजनीतिक पार्टी के निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए देश के इतिहास को तोड़ने मरोड़ने की कोशिशें चल रही हैं। ममता ने भाजपा और आरएसएस का नाम लिए बिना कहा अगर कोई खास राजनीतिक पार्टी अपने मकसद को हल करने के लिए इतिहास को दोबारा लिखने की कोशिश करती है तो आगे आने वाली पीढ़ी सच्चाई से वंचित रह जाएगी।
उन्होंने इंडियन हिस्ट्री कांग्रेस के 78वें सत्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘इतिहास सच्चाई का दस्तावेजीकरण है, प्रमाणित सच्चाई । आप सच्चाई से छेड़छाड़ नहीं कर सकते । अगर आप इतिहास को तोड़ते मरोड़ते हैं तो आप सच्चाई से छेड़छाड़ कर रहे हैं। इतिहास को तोड़ना मरोड़ना बड़ा अपराध है।