अजमेर। अजमेर शहर में रविवार सुबह से 16 दिन तक लगातार राम नाम की गूंज रहेगी। धर्मप्रेमियों के प्रयास से एक बार फिर भक्तों को श्रीराम नाम के हस्तलिखित महामंत्रों की परिक्रमा का सुअवसर प्राप्त होगा। खास बात यह है कि इस बार 54 अरब हस्तलिखित राम नाम महामंत्रों की महापरिक्रमा का लाभ रामभक्त उठा सकेंगे।
शनिवार सुबह आजाद पार्क में परिक्रमा स्थल पर भूमि पूजन और गौ पूजन कर शुद्धीकरण किया गया। पंडित संतोष शर्मा और सहयोगियों ने यजमान रामगोपाल प्रेमप्रकाश और समाजसेवियों, धर्मप्रेमियों तथा रामभक्तों की मौजूदगी में मंत्रोच्चार विधिविधान से भूमि व गौपूजन का कार्य सम्पन्न कराया। इस मौके पर श्रीराम नाम महामंत्र परिक्रमा समारोह समिति के संयोजक सुनील दत्त जैन, सहसंयोजक कंवल प्रकाश किशनानी, उमेश गर्ग, सत्यानारायण भंसाली, महेन्द्र जैन मित्तल, रामनाम बैंक के संस्थापक बालकृष्ण पुरोहित, वरिष्ठ पत्रकार एसपी मित्तल, विजय मौर्य, कृष्णावतार भंसाली, सुरेश चन्द शर्मा, सुरेश बंसल, लोकमल गोयल, ओमप्रकाश मंगल, किशनचन्द बंसल, विष्णु कुमार गर्ग, सुरेश शर्मा, सर्वेश्वर अग्रवाल सहित बडी संख्या में रामभक्त मौजूद रहे।
सहसंयोजक उमेश गर्ग ने बताया कि श्रीराम नाम महामंत्र परिक्रमा समारोह समिति के तत्वावधान और श्री मानव मंगल सेवा न्यास व श्रीराम नाम धन संग्रह बैंक के सहयोग से आजाद पार्क में परिक्रमा का आयोजन 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक रहेगा। परिक्रमा स्थल को श्रीराम की नगरी अयोध्या जैसा भव्य का रूप दिया गया है। राजस्थान सहित देशभर से संतजनों और राम नाम साधकों का परिक्रमा महोत्सव में भाग लेने के लिए आगमन शुरू हो गया है।
विश्व में सर्वाधिक विधिवत संकलित हस्तलिखित श्रीराम नामों की परिक्रमा का विधिवत उदघाटन 31 दिसंबर रविवार सुबह 10 बजे होगा। उदघाटन समारोह की अध्यक्षता हरी सेवा सनातन मंदिर भीलवाडा के महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन करेंगे। वक्ता परमार्थ आश्रम हरिद्वार के अधिष्ठाता स्वामी सर्वेश्वरानंद होंगे।
राजगढ़ मसाणिया भैरवधाम के उपासक चम्पालाल महाराज, नृसिंहद्वारा आश्रम आसींद के 108 महंत श्री केशवदास महाराज, चित्रकूट धाम पुष्कर के अधिष्ठाता पाठकजी महाराज, हनुमान धाम के संत कृष्णानन्द महाराज, नृसिंह मंदिर महंत श्यामसुन्दर देवाचार्य महाराज, श्री शांतानन्द उदासीन आश्रम पुष्कर के महंत हनुमानराम महाराज, मनोहर उदासीन आश्रम महंत स्वरूपदास महाराज आदि संतों का सान्निध्य प्राप्त होगा।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पंचायती एवं शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल, संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत, राज्यमंत्री एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, जिला प्रमुख सुश्री वन्दना नोगिया, उपमहापौर सम्पत सांखला होंगे। कार्यक्रम के यजमान राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय खण्डेलवाल महासभा के कालीचरणदास खण्डेलवाल रहेंगे।