मनीला : फिलीपीन के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्तो के सिमित मात्रा में पटाखों के इस्तेमाल के निर्देशों के बावजूद में देश में मनाये जाने वाले पारंपरिक नववर्ष समारोह के दौरान होने वाली जबरदस्त आतिशबाजी के दौरान करीब 200 लोग घायल हो गये हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने आज बताया कि जून में अपने आदेश में राष्ट्रपति ने सामुदायिक रूप से होने वाली आतिशबाजी में तेज आवाज वाले पटाखों पर रोक दी थी ताकि ऐसे पटाखों के इस्तेमाल को सिमित किया जा सके जिनसे प्रतिवर्ष कई लोग बहरे हो जाते हैं और कई की जान चली जाती है।
फिलीपीन वैसे तो कैथोलिक धर्म का पालन करता है लेकिन नववर्ष पर बेहद हिंसक उत्सव होता है। यह प्राचीन अंधविश्वासों और चीनी परंपराओं पर आधारित है जिसमें लोग गोलियां चलाते हैं और तेज आवाज वाले पटाखे जलाते हैं। उनका मानना है कि ऐसा करने से दुष्टात्माएं भागती हैं।
स्वास्थ्य मंत्री फ्रांसिसको डुक्वी ने बताया कि 2018 के उत्सव में 191 लोग घायल हुए हैं, हालांकि पिछले पांच वर्षों के औसत के मुकाबले यह 77 प्रतिशत कम है ।