Big incident in Bharatpur: Jeep collapses in Pond, four people die
कोहरे के कारण जीप गिरी तालाब में
जयपुर। राजस्थान में दो-तीन दिन से कोहरे और शीतलहर के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं कोहरा जानलेवा भी साबित हो रहा है। राजस्थान के भरतपुर में मंगलवार तड़के कोहरे के कारण एक जीप सड़क से तालाब में चली गई, जिससे जीप में सवार चार जनों की मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन यात्रियों को बमुश्किल बचाया गया। वे अस्पताल में भर्ती है। यह हादसा भरतपुर के डीग थाना इलाके के बहज गांव में हुआ। बताया जाता है कि अलवर के पवन कुमार जैन परिवारिक सदस्यों के साथ तीर्थयात्रा पर निकले हुए थे। इन्होंने एक जीप ले रखी थी। जैन तीर्थ सैनगिरी के दर्शन के बाद वे वापस लौट रहे थे। मंगलवार तड़के दो बजे डीग में घना कोहरा होने के कारण जीप चालक को कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। कोहरे के कारण चालक ने जीप सड़क से उतारकर सुरक्षित खड़ी करने के लिए जैसे ही उतारी तो वह पास एक छोटे तालाब में चली गई। चालक को तालाब का अंदेशा नहीं था। देखते ही देखते जीप पानी में समा गई। शोर-शराबा सुनकर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक चार जनों की मौत हो गई थी। पवन जैन, उसकी पत्नी मनीषा, इंदिरा जैन व सात वर्षीय बच्ची परी की मौत हुई है। चार जनों की मौत से घर-परिवार में कोहराम मच गया।

LEAVE A REPLY