बेंगलूरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राज्य में ‘‘सांप्रदायिक भावनाएं’’ भड़काने वालों के खिलाफ आज कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। गौरतलब है कि हाल में हुई हत्या के कुछ मामलों पर राज्य के तटीय क्षेत्र में तनाव है । विपक्षी भाजपा पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) नाम के संगठन और इसकी राजनीतिक शाखा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रही है। भाजपा का आरोप है कि पीएफआई और एसडीपीआई तटीय दक्षिण कन्नड़ जिले में हुई हत्या के मामलों के लिए जिम्मेदार हैं । मुडिगेरे में पत्रकारों से बातचीत में सिद्धारमैया ने कहा, ‘‘सिर्फ पीएफआई ही नहीं, हम सभी सांप्रदायिक संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वे चाहे किसी भी धर्म के हों – चाहे पीएफआई हो या बजरंग दल हो या मुतालिक का संगठन (प्रमोद मुतालिक श्री राम सेने का प्रमुख है) हो या सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने वाला या सांप्रदायिक हिंसा फैलाने वाला कोई भी संगठन हो, हम उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे ।’’ ताजा घटना में 28 साल के दीपक राव की बुधवार को चार लोगों के एक गिरोह ने हत्या कर दी । दीपक बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) का कार्यकर्ता था । दीपक की हत्या के बाद जिले में तनाव कायम हो गया ।
मंगलुरू में विहिप और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को आज उस वक्त हिरासत में ले लिया गया, जब दीपक की हत्या के विरोध में वे सड़क जाम कर रहे थे । इस तटीय जिले के सूरतकल और कटिपल्ला गांवों में भी कल बंद रखा गया था । सिद्धारमैया ने कहा कि जान कीमती होती है और हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा, ‘‘हमें उनके परिवार के प्रति सहानुभूति है । उन्हें सांत्वना देने की जरूरत है । उन्हें मुआवजा देना है । सरकार को जो करना है वह करेगी ।’’