नयी दिल्ली : हरियाणा के कांग्रेसी नेताओं और किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करके उनसे राज्य में दादूपुर . नलवी नहर परियोजना भूमि को गैर अधिसूचित करने में सहायक संशोधन विधेयक को मंजूरी नहीं देने का अनुरोध किया।
कांग्रेस के संचार प्रभारी रणदीप सुरजेवाला और भारतीय किसान यूनियन हरियाणा के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कोविंद को एक ज्ञापन सौंपा।इस ज्ञापन में उन्होंने कहा कि दादूपुर नलवी नहर परियोजना किसानों पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगी और इससे एक लाख हेक्टेयर उपजाऊ जमीन बंजर बन जाएगी।