नयी दिल्ली : दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने आम आदमी पार्टी (आप) को आज ‘भाजपा की बी टीम’ करार दिया और दावा किया कि एन डी गुप्ता को एक केंद्रीय मंत्री से उनकी ‘नजदीकियों’ की वजह से पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिये अपने तीन प्रत्याशियों में से एक के तौर पर नामित किया।माकन ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि ‘आप’ भाजपा के समर्थन से एन डी गुप्ता को राज्यसभा भेज रही है।
माकन ने आरोप लगाया कि ‘आप’ ने कहा है कि गुप्ता ने उनके आयकर के मामलों को देखा है।कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘‘गुप्ता का एक केंद्रीय मंत्री के साथ वर्षों पुराना संबंध है। मोदी और केजरीवाल के बीच मैच फिक्सिंग है। इसलिये, आप नेताओं के खिलाफ विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों द्वारा दायर मामलों में कुछ भी अपेक्षा नहीं करें।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘आप, भाजपा की बी टीम है।’’