Gangster Lawrence
जोधपुर: राजस्थान के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने गुरुवार खुलेआम सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी । पुलिस ने शुक्रवार को उसे व्यवसायियों को धमकाने और उगाही करने के मामले में जोधपुर कोर्ट में पेश किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए लॉरेंस ने कहा, “सलमान खान को यहां जोधपुर में जान से मार दूंगा, तब उसे हमारी वास्तविक पहचान का पता चलेगा । ” गैंगस्टर का दावा है कि उसे झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है और आरोपों को साबित करने के लिए आज तक अदालत में कोई गवाह पेश नहीं हुआ है ।
सलमान को जान से मारने की धमकी : पुलिस कर रही है फोन करने वाले की तलाश लॉरेंस ने कहा कि अब अगर पुलिस मुझसे बड़ा अपराध कराना चाहती है तो मैं सलमान खान को मार डालूंगा और वो भी जोधपुर में । सलमान के लिए बिश्नोई की मौत की धमकी 1998 के काले हिरण हत्या मामले से जुड़ी हुई है, जिसमें सलमान और उनके सह-कलाकारों पर आरोपी हैं ।
बता दें कि साल 2016 फरवरी महीने में भी सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी । पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि 16 फरवरी को पुलिस नियंत्रण कक्ष में इस सिलसिले में फोन आया था । इसके बाद अगले दिन फिर फोन किया गया । उस वक्त पुलिस को यह फोन कॉल दक्षिण मुंबई के मरीन लाइंस और उपनगरीय मलाड के पीसीओ से की गई थी ।

LEAVE A REPLY