Kamla mill fire case

मुंबई : पुलिस ने कमला मिल्स परिसर में पिछले महीने लगी भयंकर आग के संबंध में मोजो बिस्त्रो के मालिकों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। जांच में खुलासा हुआ कि आग ऊपरी मंजिल पर स्थित एक पब से शुरू हुई थी।मुंबई दमकल विभाग ने कल एक रिपोर्ट में कहा कि मोजो बिस्त्रो में गैरकानूनी रूप से दिए जा रहे हुक्के से उठी चिंगारियां आग लगने का संभावित कारण हैं। 29 दिसंबर को हुई इस घटना में 14 लोग मारे गए।

मुंबई पुलिस के उपायुक्त और प्रवक्ता सचिन पाटिल ने बताया, ‘‘दमकल विभाग की रिपोर्ट के आधार पर हमने मोजो बिस्त्रो पब के मालिकों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।’’ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मोजो बिस्त्रो पब के मालिकों के नाम युग के पाठक और नागपुर का कारोबारी युग तुली बताया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (मध्य क्षेत्र) एस जयकुमार ने कहा कि पब के मालिकों पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इससे पहले पुलिस ने ‘1 एबव’ पब के मालिकों हितेश सांघवी और जिगर सांघवी, सह-मालिक अभिजीत मनकर और अन्य पर गैर इरादतन हत्या समेत विभिन्न आरोपों पर मामला दर्ज किया गया।पुलिस ने जिग्नेश सांघवी, कृपेश सांघवी और अभिजीत मनकर के बारे में सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की कल घोषणा की।

LEAVE A REPLY