Akshay Kumar

मुम्बई : फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के तहत मुम्बई में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के साथ मिलकर काम करने पर सहमत हो गये है। नगर निकाय के अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी। आवास और शहरी मामलों के केन्द्रीय मंत्रालय द्वारा चार जनवरी से 10 मार्च के बीच स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 चलाया जा रहा है और इसमें स्वच्छता के आधार पर देश के शहरी और ग्रामीण इलाकों को रैंकिंग दी जायेगी।

बीएमसी अधिकारियों ने बताया कि नगर आयुक्त ने पांच जनवरी को अभिनेता को पत्र लिखकर उनसे महानगर में स्वच्छता के बारे में प्रचार करने के लिए उनसे समर्थन करने का अनुरोध किया था जिसके बाद अक्षय ने अपनी स्वीकृति दे दी थी।

LEAVE A REPLY