नयी दिल्ली : दलित नेता जिग्नेश मेवाणी के नेतृत्व में होने वाली ‘युवा हुंकार’ रैली के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में अर्द्धसैनिक बलों समेत 2,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। वडगाम से विधायक आज दोपहर बाद संसद मार्ग पर रैली कर सकते हैं जबकि दिल्ली पुलिस का कहना है कि रैली की इजाजत नहीं दी गई है। नयी दिल्ली जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शहर के अन्य जिलों से भी अतिरिक्त बलों को बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि संसद मार्ग पर किलेबंदी कर दी गई है और पानी की बौछार करने वाले वाहन तैनात किए गए हैं ।
दूसरी ओर आयोजक इस सब से प्रभावित हुए बगैर रैली के लिए सारे इंतजाम कर रहे हैं। पुलिस ने कल कहा था कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के आदेश के मद्देनजर शहर में प्रदर्शन के लिए कोई इजाजत नहीं दी गई है। स्वराज इंडिया के नेता प्रशांत भूषण ने एक ट्वीट में कहा था, ‘‘ कृपया लोगों को भ्रमित न करें। एनजीटी के आदेश जंतर मंतर के लिए हैं, न कि संसद मार्ग के लिए। उच्चतम न्यायालय ने हमेशा कहा है कि शांतिपूर्वक प्रदर्शन और बैठकों का अधिकार एक बुनियादी अधिकार है। युवा रैली को रोकने का पुलिस का कोई भी प्रयास अलोकतांत्रिक तथा मूलभूत अधिकारों का हनन होगा। ’’