Gravitational waves

नयी दिल्ली : खगोलविदों ने अतंरिक्ष की उम्र का अनुमान लगाने के लिए एक तीव्र ब्रह्मांडीय घटना के दौरान उत्पन्न हुई गुरुत्वाकर्षीय तरंगों का इस्तेमाल किया है।अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि पिछले दो सालों में कम से कम पांच स्रोतों से गुरुत्वाकर्षीय तरंगों की प्रत्यक्ष खोज हुई जो आइंस्टीन के गुरुत्वाकर्षण और स्पेस-टाइम मॉडल की पूरी तरह पुष्टि करती है।अमेरिका की हार्वर्ड -स्मिथसोनियन सेंटर फॉर एस्ट्रोफिजिक्स (सीएफए) के खगोलविदों ने अंतरिक्ष की उम्र का पता लगाने के लिए एकल गुरुत्वाकर्षीय तरंग घटना ( जीडब्ल्यू170817) का इस्तेमाल किया है।

विश्वभर के 1,314 वैज्ञानिकों की एक टीम ने इन गुरुत्वाकर्षीय तरंगों का पता लगाने में अपना योगदान दिया जो दो न्यूट्रोन सितारों के जोड़े के मेल से उत्पन्न हुई थीं।शोधकर्ताओं ने बताया कि सभी प्रकार की ब्रह्मांडीय घटनाओं से उत्पन्न होने वाली गुरुत्वाकर्षीय तरंगों के बड़े सांख्यिकी नमूने प्राप्त होने के साथ ही अंतरिक्ष की वर्तमान में अनुमानित उम्र कुछ और कम हो सकती है।

LEAVE A REPLY