नयी दिल्ली : यहां सेना के परेड मैदान में उन्नत हल्के हेलीकाप्टर (एएलएच) से रस्सी के जरिये ‘उतरने’ (स्लिदरिंग) के दौरान गिरने से सेना के तीन जवान घायल हो गये। अधिकारियों ने आज बताया कि मंगलवार को यह घटना (एएलएच) ध्रुव हेलीकाप्टर से उतरने के दौरान हुई। ‘स्लिदरिंग’ ऐसी कवायद है, जिसमें जवानों को अभियान वाले इलाके में हेलीकाप्टर से लगी रस्सी के जरिये उतारा जाता है।
सूत्रों ने बताया कि इस दुर्घटना के बाद सेना ने जांच पूरी होने तक एएलएच ध्रुव के जरिये किये जाने वाले इस अभ्यास पर रोक लगा दी है। उन्होंने बताया कि लगता है कि यह घटना किसी चूक के कारण हुई है, जिसमें तीन जवान घायल हो गये।