Sushma Swaraj
sushmaswaraj

नई दिल्ली। केन्द्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को एक युवक के अपनी पत्नी के स्थानांतरण कराने के लिए भेजा गया ट्वीट इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने ट्वीट का जवाब दिया कि अगर आप या आपकी पत्नी मेरी मिनिस्ट्री में होते तो ट्विटर पर यह अर्जी भेजने के लिए अब तक मैं सस्पेंड कर चुकी होती। मामला रेलवे मिनिस्ट्री का था, इसलिए सुषमा स्वराज ने यह ट्वीट सुरेश प्रभु को फ ॉरवर्ड कर दी है। इस पर प्रभु ने जवाब दिया, सुषमा जी मुझे यह जानकारी देने के लिए शुक्रिया। मेरी बनाई हुई पॉलिसी के तहत ट्रांसफ र मामले मैं नहीं देखता। यह अधिकार रेलवे बोर्ड को है। सुषमा को ट्वीट पर ट्रांसफ र अर्जी देने वाले स्मित राज पुणे की एक आईटी कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने सुषमा को ट्विटर पर लिखा, क्या आप हमारा वनवास खत्म करने में मदद करेंगी। मेरी पत्नी झांसी में रेलवे कर्मचारी है और मैं यहां पुणे में काम करता हूं। हम करीब एक साल से दूर रह रहे हैं। इस पर सुषमा भड़क गईं। उन्होंने जवाब दिया, अगर आप या आपकी पत्नी मेरे मंत्रालय में काम कर रहे होते तो इस तरह ट्विटर पर ट्रांसफ र अर्जी देने के लिए अब तक सस्पेंशन ऑर्डर भेज चुकी होती।

– दूसरे शख्स को दिया भरोसा

अमरीका से एक शख्स ने सुषमा को ट्वीट किया। इसमें बताया कि मेरी पत्नी का पासपोर्ट नहीं बन रहा है। कृपया पासपोर्ट दिलवाने में मदद करें। पासपोर्ट की वजह से उसके बिना यहां अमेरिका में अकेले रहने को मजबूर हूं। इस पर सुषमा स्वराज ने जवाब दिया, ओह! यह वनवास जल्द ही खत्म होगा।

LEAVE A REPLY