बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का विरोध करने वालों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के कदम को जनविरोधी बता रहे लोग उस भ्रष्टाचार व कालेधन के राजनीतिक पुजारी हैं, जो समाज व अर्थ व्यवस्था को खोखला बना रहे हैं। 14 वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने कालेधन और भ्रष्टाचार से लडऩे की जिम्मेदारी ली है। देश के विकास में भारतवंशी समुदाय की महती भूमिका रही है। उन्होंने करीब 69 अरब डॉलर का निवेश किया है। मोदी ने कहा कि हम पासपोर्ट का रंग नहीं देखते, बल्कि खून का रिश्ता देखते हैं। विदेशों में रोजगार पाने वाले युवाओं के लिए सरकार कौशल विकास कार्यक्रम योजना शुरु करेगी।

LEAVE A REPLY