Pawan Hans helicopter missing for seven people

मुंबई. नौसेना ने आज पवन हंस हेलीकॉप्टर के लापता चालक दल के सदस्यों का पता लगाने के लिए अपने तलाश अभियान का विस्तार किया है। यह हेलीकॉप्टर कल मुंबई के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हेलीकॉप्टर में सात व्यक्ति सवार थेए जिनमें से पांच ओएनजीसी के अधिकारी और दो पायलट थे। यह हेलीकॉप्टर कंपनी के अरब सागर स्थित प्रतिष्ठान के लिए रवाना होने के कुछ मिनट बाद ही मुंबई तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। तट रक्षक और नौसेना ने पहले अपने बयान में बताया था कि कल पांच शव बरामद कर लिए गए थे।

नौसेना के एक प्रवक्ता ने आज बताया कि दो फास्ट इंटरसेप्टर क्राफ्ट्स.ष्आईएनएस तरासा और ष्आईएनएस तेग,  भारतीय तट रक्षक के जहाज ष्समुद्र प्रहरी चूक और ष्अग्रिमष् के साथ मिलकर तलाश अभियान में जुटे हुए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि कारवार से तलाशी अभियान में मदद के लिये नौसेना का पोत ष्मकरष् भी रवाना हो चुका है। उन्होंने बताया कि आईसीजी का अन्य जहाज ष्सम्राटष् भी तलाश और बचाव अभियान में शामिल होने के लिए मुंबई से रवाना हो चुका है। प्रवक्ता ने बताया कि दमन से ष्आसीजी डॉर्नियरष् सहित ओएनजीसी के नौ जहाज भी इस क्षेत्र में तलाश अभियान के लिए तैनात किए गए हैं।

दुर्घटनाग्रस्त हुए पवन हंस हेलीकॉप्टर पर तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम ;ओएनजीसीद्ध के पांच अधिकारी सवार थे। इनमें से तीन अधिकारी उपमहाप्रबंधक स्तर के थे। यह हेलीकॉप्टर कल सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर लापता हो गया था।

LEAVE A REPLY