rbi
rbi

नयी दिल्ली. भारतीय अर्थव्यवस्था की औसत वृद्धि दर 2020.22 के दौरान 7.3 प्रतिशत रहेगी। मॉर्गन स्टेनली की शोध रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है। वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी के अनुसार मध्यम अवधि के परिदृश्य के हिसाब से भारत की संरचनात्मक वृद्धि की कहानी मजबूत रहेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि निजी निवेश चक्र में सुधार होगा और इसकी शुरुआत 2018 में होने की उम्मीद है। इससे यह सुनिश्चित होगा कि अर्थव्यवस्था सतत और उत्पादक वृद्धि चक्र में प्रवेश कर गई है। रिपोर्ट में कहा गया हैए ष्ष्हमारा अनुमान है कि 2020.22 के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था की औसत सकल घरेलू उत्पाद रूजीडीपीरू की वृद्धि दर 7ण्3 प्रतिशत रहेगी।ष्ष् इसमें कहा गया है कि कुल नीतिगत मोर्चे पर भी समर्थन मिलेगाए जिससे उत्पादकता में और सुधार होगा। इससे वृहद स्थिरता के जोखिमों को सीमित रखने में मदद मिलेगी।

मॉर्गन स्टेनली का अनुमान है कि 2018 में निजी निवेश खर्च में सुधार होगाए जिसकी कुल अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनियों की आय को लेकर उम्मीदें और बही खातों के आधार में सुधार और साथ में वित्तीय प्रणाली मजबूत होने से निवेश के लिए ऋण की मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसे में हमारा अनुमान है कि 2017 के 6ण्4 प्रतिशत से 2018 में वृद्धि दर 7ण्5 प्रतिशत पर पहुंच जाएगी और 2019 में यह 7.7 प्रतिशत पर होगी।

LEAVE A REPLY