माउंट मौंगानुई. कप्तान पृथ्वी शॉ की 94 रन की पारी और साथी सलामी बल्लेबाज मनजोत कालरा ;86द्ध के साथ 180 रन की साझेदारी से भारत ने आज यहां आईसीसी अंडर.19 विश्व कप मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ सात विकेट पर 328 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। शीर्ष बल्लेबाजी क्रम ने टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में शॉ के टास जीतकर बल्लेबाजी के फैसले को सही ठहराया।
शॉ और कालरा के आउट होने के बाद भी आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को जरा भी राहत नहीं मिली क्योंकि शुभम गिल ने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 63 रन की पारी खेली। शॉ हालांकि छह रन से अपने शतक से चूक गयेए वह क्रिकेट आस्ट्रेलिया के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड के बेटे विल सदरलैंड की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देकर आउट हुए।भारतीय कप्तान ने 100 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके और दो छक्के जमाये।
उनके साथी सलामी जोड़ीदार भी शतक से चूक गयेए उन्होंने 99 गेंद में 12 चौके और एक छक्के से 86 रन की पारी खेली। हालांकि इन दोनों के बाद कोई बड़ी साझेदारियां नहीं बनीए लेकिन गिल एक छोर पर डटे रहेए उन्होंने 54 गेंद की अपनीपारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। मध्यक्रम बल्लेबाजों ने रन गति बढ़ाने के प्रयास में अपने विकेट गंवा दियेए जिसमें हिमांशु राणा ;14द्ध और अंनुकूल रॉय ;06द्ध सस्ते में पवेलियन पहुंचे।
अभिषेक शर्मा ने हालांकि आठ गेंद में 23 रन की पारी खेली जिससे भारत ने 300 रन का आंकड़ा पार किया। उन्होंने दो छक्के और इतने ही चौके जमाये। भारतीय बल्लेबाजों ने जहां तेजी से रन जुटाने का प्रयास कियाए वहीं आस्ट्रेलियाई मध्यम गति के गेंदबाज जैक एडवड्र्स ने चार विकेट हासिल किये। एडवड्र्स ने राणा को आउट कियाए इसके बाद उन्होंने अभिषेक और शिव सिंह ;10द्ध का विकेट भी झटका।