यरूशलम. द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती देने के लिए इ्स्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू आज भारत की छह दिन की यात्रा पर रवाना हो गए। उनके साथ बड़ा व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी भारत यात्रा पर जा रहा है। किसी विदेशी दौरे पर प्रधानमंत्री के साथ जाने वाला यह सबसे बड़ा व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल होगा। नेतान्याहू ने यहां जारी बयान में कहाए ष्ष्आज शाम मैं भारत की ऐतिहासिक यात्रा पर जा रहा हूं। मैं वहां प्रधानमंत्री से मिलूंगाए मेरे मित्र नरेंद्र मोदी से। भारत के राष्ट्रपति और कई अन्य नेताओं के साथ भी मुलाकात करूंगा। हम कई करारों पर दस्तखत करेंगे। उन्होंने कहाए ष्ष्हम इस्राइल और दुनिया की इस महत्वपूर्ण ताकत के साथ संबंधों को मजबूत करेंगे। यह हमारे सुरक्षाए आर्थिकए व्यापार और पर्यटन क्षेत्रों के हित में है। इसके अलावा कई अन्य क्षेत्रों को भी फायदा होगा। यह इस्राइल के लिए एक बड़ा वरदान होगा।ष्ष् भारत के लिए रवाना होने से पहले नेतान्याहू ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी मेरे और इस्राइल के करीबी मित्र हैं। मुझे इस बात की खुशी है कि मेरी यात्रा के कई महत्वपूर्ण हिस्सों के दौरान वह मेरे साथ होंगे।
दोनों देशों के राजनयिक संबंधों के 25 साल पूरे होने के मौके पर यह यात्रा हो रही है। नेतान्याहू की भारत यात्रा से करीब छह महीने पहले मोदी इ्स्राइल यात्रा पर गए थे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली इस्राइल यात्रा थी। नेतान्याहू की भारत यात्रा किसी इस्राइली प्रधानमंत्री की दूसरी भारत यात्रा होगी। यह करीब 15 साल बाद हो रही है। उनसे पहले 2003 में एरियल शेरॉन भारत यात्रा पर आए थे। एक बयान के अनुसार अपनी भारत यात्रा के दौरान नेतान्याहू दिल्लीए आगराए गुजरात और मुंबई जाएंगे। उनकी यात्रा के अधिकांश हिस्से में मोदी उनके साथ होंगे। वह राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ भी बैठक करेंगे।