नयी दिल्ली । प्रिंस हैरी और अमेरिकी अदाकारा मेगन मार्केल के प्रेम संबंधों पर आधारित टीवी फिल्म ‘‘ हैरी एंड मेगन: द रॉयल लव स्टोरी’’ पर केबल नेटवर्क ‘‘लाइफटाइम’’ ने काम शुरू कर दिया है। ‘‘डेडलाइन’’ की खबर के अनुसार फिल्म की शुरुआत उनकी पहली डेट से होगी जिसकी तैयारी दोनों के एक मित्र ने की थी। फिल्म निर्माण का कार्य अभी पहले चरण में है और अभी मुख्य कलाकारों का चयन भी नहीं किया गया है। इस टीवी फिल्म का निर्देशन मेनहाज हुड्डा करेंगे।
इसके प्रीमियर की तारीख अभी तय नहीं की गई है लेकिन प्रिंस हैरी के बड़े भाई प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी कैट मिडल्टन के प्रेम संबंधो पर आधारित फिल्म ‘‘विलियम एंड कैट: द मूवी’’ , उनकी शाही शादी से 11 दिन पहले प्रसारित की गई थी।