Journalists injured

सीकर । राजस्थान में सीकर जिले के नीमकाथाना कोतवाली थाना क्षेत्र में नगरपालिका उपाध्यक्ष और कांग्रेस के एक नेता पर अज्ञात बदमाशों ने लाठियों और सरियों से हमला कर दिया। पुलिस ने आज बताया कि कल रात तीन अज्ञात बाइक सवारों ने नगरपालिका उपाध्यक्ष राजेन्द्र महारानियां और कांग्रेस नेता रोहिताश नटवाड़ीया पर लाठियों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया।

नटवाड़ीया ने बताया कि कांग्रेस कार्यलय से नगरपालिका उपाध्यक्ष राजेन्द्र महारानियां को घर छोड़ने के लिए जा रहा था। इस दौरान जेपी पैलेस के पास बाइक सवार तीन लोगों ने लाठी और सरियों से उनपर हमला कर घायल कर दिया। बदमाशों ने उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की और फरार हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों को कपिल अस्पताल में उपचार करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है

LEAVE A REPLY