जयपुर। अलवर कोऑपरेटिव बैंक में फर्जी आईडी एवं फर्म बना करोड़ों रुपए का ऋण उठाकर गबन करने के मामले में एसओजी ने दिल्ली से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया। एसओजी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी मनप्रीत सिंह भसीन है। जो नई दिल्ली स्थित गांधी नगर का रहने वाला है और पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। दिल्ली में वह पंजाब वेब होस्टिंग के नाम से वेब डिजाइनिंग व वेब प्रमोशन की फर्म चलाता है। बैंक में फर्जी ऋण उठाने के लिए जो पत्रावलियां तैयार कराई। उसमें फर्जी आइडिया बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। गबन के आरोप में पूर्व में एसओजी के हत्थे चढ़े मास्टर माइंड अभिषेक जोशी व व चार्टेड अकाउंटेंट आशीष गुप्ता से गहन अनुसंधान के बाद मनप्रीत की भूमिका का पता चला। जहां पुलिस ने उसे नई दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। बुधवार को उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
Similarly, these criminals continue to expose thank
खबर की दुनिया में Jnprahri समाचार पत्र एक नई क्रांति ला रही है। बहुत बहुत शुक्रिया