जयपुर। राजधानी जयपुर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए उत्तरप्रदेश से आई जयपुर की युवती से ऑटो चालक व उसके तीन साथियों के गैंगरेप में जयपुर पुलिस अभी तक आरोपियों को पकड़ नहीं पाई, बल्कि सरकार के मंत्री गैंगरेप के सवालों पर बेतुका बयान देकर पीडित परिवार पर नमक छिड़ रहे हैं। बुधवार को भाजपा कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान खेल व युवा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने भी गैंगरेप में ऐसा ही बेतुका बयान मीडिया को दिया है। गजेन्द्र सिंह खींवसर ने बयान दिया कि इस मामले मे बढती जनसंख्या को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि हमारे पास कोई जादू की छडी हाथ में नही है। खींवसर ने पुलिस कार्यशैली की पीठ थपथपाते हुए यह बयान दिया, साथ ही इस अपराध को लेकर बढती जनसंख्या को जिम्मेदार ठहराया। जनसंख्या बढती है तो अपराध भी बढते हैं। इस तरह के अपराध को लेकर अमरीका से भी तुलना कर दी। खींवसर ने अपराधों के लिए दूसरे राज्यों को भी जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि बाहर से भी अपराधी आ रहे है। गौरतलब है कि अलवर से परीक्षा देकर लौटी युवती का 9 जनवरी की शाम जयपुर रेलवे स्टेशन से ऑटो चालक व उसके तीन साथियों ने उसका अपहरण करके एक सुनसान जगह पर उसके साथ दरिंदगी की और उसे एमएनआईटी के बाहर फैंक गए थे।
-घनश्याम तिवाड़ी पर साधा निशाना
गजेन्द्र सिंह खींवसर ने राजस्थान में बढ़ते अपराधों पर विपक्ष व दीनदयाल वाहिनी के आरोपों पर कहा कि विपक्ष तो थोड़े से मुद्दे को भी इश्यू बना डालते हैं। दीनदयाल वाहिनी के कैण्डल मार्च पर निशाना साधते हुए खींवसर ने कहा कि घनश्याम तिवाडी तो विपक्ष की तरह ही सरकार को निशाने पर लेने का काम कर रहे है।

LEAVE A REPLY