पटना. बोधगया में दो बम मिलने की घटना के बाद आज शहर को हाई अलर्ट पर रखा गया। शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एनआईए का एक दल जांच में शामिल होने के लिए आज शाम घटनास्थल पर पहुंचा। ये बम ऐसे समय में मिले हैं जब दलाई लामा बोधगया की यात्रा पर हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने पीटीआई.भाषा से कहाए ष्ष्राष्ट्रीय जांच एजेंसी का एक दल आज देर शाम बोधगया पहुंच गया। वह बिहार पुलिस के आतंकवाद रोधी दल की जांच में मदद करेगा। दलाई लामा की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच विस्फोट जैसी आवाज सुनाई देने के बाद शहर से कल दो बम बरामद किए गए।
पुलिस अधिकारी ने कहाए ष्ष्फॉरेंसिक विशेषज्ञों और बम निरोधक दस्ते का हमारा एक दल कल रात बोधगया पहुंच गया। उन्होंने घटनास्थल से संदिग्ध विस्फोटकों को हटा दिया और उन्हें एकांत स्थान पर रखा गया है जहां बाद में उन्हें निष्क्रिय किया जाएगा।
उन्होंने कहाए ष्ष्हमारे विशेषज्ञों ने संदिग्ध वस्तु की जांच की है हालांकि वे इन्हें निष्क्रिय करने से पहले केंद्रीय एजेंसी के जांच करने का इंतजार कर रहे हैं। पटना जोन के पुलिस महानिरीक्षक एन एच खान ने कहाए ष्ष्दलाई लामा की यात्रा और उनसे मिलने के लिए आने वाले हाई प्रोफाइल लोगों के मद्देनजर पूरे शहर को हाई अलर्ट पर रखा गया है। उन्होंने बताया कि बम की बरामदगी के संबंध में बोधगया पुलिस थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। एनआईए के प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि एजेंसी ने पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारी समेत एक दल भेजा है और साथ में विस्फोटक विशेषज्ञों को भी घटनास्थल पर भेजा है।
एनआईए प्रवक्ता ने कहा, मैदान के सामने चाय की एक दुकान में एक जेनरेटर के अंदर रखे फ्लास्क में विस्फोट हुआ। पुलिस को कुछ तारें बाहर निकलती दिखाई दीं। बाद में पुलिस ने इलाके की छानबीन की तथा दो वस्तुएं बरामद की गई जिनके विस्फोटक होने का संदेह है। तिब्बती आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा एक जनवरी को बोधगया आए थे और उनके एक महीने तक वहां रहने की संभावना है। बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिकए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गियर समेत कई गणमान्य लोग बौद्ध भिक्षु से आशीर्वाद लेने हाल ही में बोधगया गए थे। गौरतलब है कि वर्ष 2013 में महाबोधि मंदिर में सिलसिलेवार विस्फोट हुए थे जिसमें दो भिक्षु समेत पांच लोग घायल हो गए थे।