Sensex

मुंबई : धातु, तेल और गैस तथा आईटी कंपनियों के शेयरों में तेजी के बाद आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने पहली बार 11,000 का ऐतिहासिक स्तर पार किया जबकि बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 35,957.99 की नयी ऊंचाई पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक आज शुरुआती कारोबार में 56.80 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,023.00 अंक पर पहुंच गया। इसी के साथ निफ्टी ने पहली बार 11,000 के स्तर को पार किया।

वहीं, बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक भी शुरुआती दौर में 159.98 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 35,957.99 अंक की नयी ऊंचाई पर पहुंच गया। पिछले चार कारोबारी सत्र में सेंसेक्स में 1,026.99 अंक की तेजी देखी गई। ब्रोकरों ने कहा कि विदेशी फंडों की ओर से पूंजी प्रवाह जारी रहने और खुदरा निवेशकों की लिवाली से बाजार ने नई ऊंचाई को छुआ।

शुरुआती कारोबार में एक्सिस बैंक, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, कोल इंडिया, टाटा स्टील, यस बैंक, बजाज आटो, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, डॉ. रेड्डीज, कोटक बैंक, एचडीएफसी लिमिटेड और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों ने शानदार प्रदर्शन किया। इनमें 2.16 प्रतिशत तक की तेजी देखी गयी। एशियाई बाजारों में हांग कांग का हेंग सेंग सूचकांक 0.88 प्रतिशत चढ़ा। जापान का निक्केई सूचकांक शुरुआती कारोबार में 0.93 प्रतिशत जबकि शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.70 प्रतिशत चढ़ा।

LEAVE A REPLY