नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व उप राज्यपाल नजीब जंग ने भले ही अपना पद छोड़ दिया हो। लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अभी भी उनके निशाने पर ही है। हाल ही जंग ने इंडिया टुडे से हुई अपनी बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आप सरकार के उन निर्णयों के मामले में आपराधिक आरोपों की चपेट में आ सकते हैं। जिन निर्णयों के मामले में शुंगलू समिति ने अनियमितता पाई थी। जंग ने केजरीवाल पर भाई भतीजावाद को बढ़ावा देने के साथ ही बड़े स्तर पर पक्षपात किए जाने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के पत्नी के रिश्तेदार को स्वास्थ्य मंत्री का विशेष कार्याधिकारी नियुक्त किया गया। जो सीधे-सीधे भाई भतीजावाद व पक्षपात का संदेह उत्पन्न करता है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री की पुत्री सौम्या जैन को सरकार ने अपनी मोहल्ला क्लिनिक परियोजना में परामर्शक बना दिया। जैन ने गुमराह करते हुए कहा कि सौम्या को भुगतान नहीं किया जाता। जबकि जो तथ्य सामने आए उसके अनुसार उन्हें भुगतान किया गया, लेकिन लौटा दिया गया। जंग ने केजरीवाल पर यह भी आरोप जड़ा कि सीएम केजरीवाल ने संदिग्ध जासूसी के मामले में एक खुफिया इकाई बनाई है। वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल द्वारा की गई नियुक्ति को धोखाधड़ी, भाई-भतीजावाद व पक्षपात भरा माना। इन मामलों में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

LEAVE A REPLY