जयपुर। कहते हैं कि करें कोए, भरे कोए। अच्छे या बुरे कर्म कौन करता है और उसकी सजा कई बार दूसरों व अपनों को भुगतनी पड़ती है। ऐसा ही कुछ राजस्थान की भाजपा सरकार के एक केबिनेट मंत्री को भुगतना पड़ रहा है। दबंग छवि के इस मंत्री को अपने बेटे की काली करतूत से ना केवल शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है, बल्कि चालीस साल के राजनीतिक जीवन पर एक ऐसा दाग लग गया है, जो आसानी से छूट नहीं सकता। यहीं नहीं विरोधी गुट बेटे की सामने आई काली कमाई की करतूत में पिता को भी शामिल बताते हुए मंत्री पद से हटाए जाने की कवायद में लग गए है। विपक्षी दल कांग्रेस ने इस मुद्दे को हाथों-हाथ लेते हुए उनके विधानसभा क्षेत्र में धरने-प्रदर्शन शुरु कर दिए है और विधायक पद से इस्तीफे की मांग करने लगे हैं। एक समाचार पत्र ने मंत्री पुत्र की वीडियो क्लीपिंग प्रमुखता से जाहिर की है, जिसमें मंत्री पुत्र नर्सिंग कॉलेज की मान्यता के लिए लाखों रुपए लेने की बात को स्वीकार कर रहे हैं। मान्यता नहीं मिलने पर कॉलेज संचालक मंत्री पुत्र की शिकायत करते हुए वापस लेने की बात कह रहा है। करीब आधे घंटे के इस वीडियो की मीडिया, सियासी और प्रशासनिक जगत में खूब चर्चा है।
इससे ज्यादा चर्चा केबिनेट मंत्री के क्षेत्र में लगे कुछ पोस्टर्स और बैनर की हो रही है, जिसमें पैसों के लेन-देन में फंसे बेटे के साथ मंत्री पिता को भी लपेटते हुए पूरे क्षेत्र में सैकड़ों पोस्टर्स लगा दिए गए हैं। ये पोस्टर और होर्डिंग्स कांग्रेस अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व जयपुर कांग्रेस के दबंग छवि के पंकज शर्मा काकू ने मंत्री के विधानसभा क्षेत्र मालवीय नगर में लगाए हैं। काली की काली करतूत, जैसा बाप वैसा पूत के नारों के साथ ये होर्डिंग्स बैनर लगाए गए हैं। इनकी जयपुर शहर में चर्चा हो रही है। पंकज शर्मा ने कहा कि जब तक मंत्री को नहीं हटाया जाएगा और विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया जाएगा तब तक अभाव अभियोग प्रकोष्ठ आंदोलन चलाएगा। पांच फरवरी से शुरु राजस्थान विधानसभा पर भी प्रदर्शन किया जाएगा। पंकज शर्मा ने आरोप लगाया कि मंत्री पुत्र की सीडी सामने आने पर भी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कोई कदम नहीं उठा रही है, जिससे जाहिर है कि सरकार भी भ्रष्टाचार में लिप्त मंत्री व उनके बेटे पर कार्रवाई नहीं करना चाहती है। कांग्रेस जब तक मंत्री व पुत्र पर कार्रवाई नहीं हो जाती, तब तक आंदोलन करेगी और ऐसे भ्रष्ट मंत्री की कारगुजारियां जनता में उजागर करती रहेगी। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मंत्री व मंत्री पुत्र पर तंज कसते हुए कह चुके हैं कि मंत्री के पेट्रोल पम्प से तबादलों का गोरखधंधा चलता है।