Gangraped

जयपुर। ऑटो में युवती के अपहरण और गैंगरेप मामले की परतें करीब-करीब खुल गई है। पीडिता और आरोपी परिचित के मोबाइल डिटेल से इस पूरे मामले की असलियत सामने आ गई है। पीडिता और आरोपियों के बीच कई बार बातचीत होने की बात सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही अन्य दो से पूछताछ चल रही है। पीडिता ने ऑटो चालक व तीन अन्य युवकों पर अपहरण करके गैंगरेप करने और उसे एमएनआईटी कॉलेज के बाहर फैंकने का आरोप लगाया था। हालांकि मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पीडिता के अपहरण और सुनसान जगह पर गैंगरेप की बात झूंठी सामने आ रही है। पीडिता और आरोपी एक-दूसरे के परिचित बताए जाते हैं। पीडिता व आरोपियों के मोबाइल कॉल डिटेल से पता चला है कि अलवर से जयपुर तक पीडिता और परिचित आरोपियों के बीच बातचीत होती रही है। मर्जी से ही पीडिता अपने एक परिचित के साथ गई थी, लेकिन यह भी आरोप लगा रही है कि उसके साथ जबरन बलात्कार किया गया है। हालांकि वह अब अपने बयानों में अपहरण और सुनसान जगह पर ले जाने और ऑटो से फैंकने की बात को नकार रही है। मेडिकल रिपोर्ट में शरीर पर चोट के निशान नहीं आने, घटनास्थल की तस्दीक नहीं करने और विरोधाभाषी बयानों के चलते पुलिस पीडिता के पूरी तरह से सच बोलने की बात विश्वास कम ही कर रही थी। अंत तक पीडिता अपहरण और सुनसान जगह पर रेप की बात दोहराती रही, लेकिन परिचित आरोपी संदीप और ब्रजेश धरे गए तो मामले में नया मोड ले लिया। आरोपियों ने बयान दिया कि पीडिता उनकी परिचित है और वह मर्जी से साथ गई थी। वे दुष्कर्म से इंकार कर रहे हैं और मर्जी से संबंध बनाने की कह रहे हैं। यह भी बात सामने आ रही है कि पीडिता और आरोपियों में लेन-देन को लेकर भी विवाद हुआ था। उधर, आरोपियों के बयान के बाद भी पीडिता का कहना है कि आरोपियों ने उससे ज्यादती की है। मेडिकल रिपोर्ट में भी दुष्कर्म की बात सामने आ चुकी है। हालांकि पूरे मामले की सच्चाई क्या है यह तो पुलिस पडताल में सामने आ पाएगा। गौरतलब है कि पीडिता ने मामला दर्ज करवाया था कि जयपुर रेलवे स्टेशन से जगतपुरा स्थित घर जाने के लिए ऑटो किराये पर लिया था। ऑटो में तीन युवक ओर भी थे। तीन युवक और चालक उसे सुनसान जगह ले गए और उससे बलात्कार किया। फिर एमएनआईटी परिसर के बाहर फैंक गए।

LEAVE A REPLY