Prime Minister has become the agent of foreign companies: Sandeep

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दावोस स्थित विश्व आर्थिक मंच सम्मेलन में दिये गए भाषण पर उन्हें आड़े हाथों लेते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आज आरोप लगाया कि ‘‘आप विदेशी कंपनियों के एजेंट बन गए हैं ।’’ दिल्ली से लोकसभा सदस्य रह चुके संदीप ने यह भी आरोप लगाया कि ‘‘मोदी विदेशी कंपनियों के नये वायसराय हैं ।’’ दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी शीला दीक्षित के बेटे संदीप ने कहा, ‘‘जिस तरह से आप पूंजीपतियों के समक्ष देश को बेच रहे हैं, इससे आप विदेशी कंपनियों के एजेंट बन गए हैं । उन्होंने कहा कि दावोस और कुछ नहीं बल्कि बड़े उद्योगपतियों का एक क्लब है ।

LEAVE A REPLY