जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने भाजपानीत एनडीए सरकार द्वारा आज प्रस्तुत बजट को निराशाजनक बताया है। उन्होंने कहा कि विकास की बात करने वाली इस सरकार के बजट में न तो कोई विजन है और न ही विकास का कोई रोड मेप बताया गया है। किसानों को लागत से डेढ़ गुणा समर्थन मूल्य देने की घोषणा कोरी कल्पना एवं झूठ का पुलन्दा है। गहलोत ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि देश के प्रत्येक व्यापारिक एवं औद्योगिक वर्ग के साथ मध्यम वर्ग एवं नौकरी पेशा लोगों को नोट बंदी और जीएसटी लागू होने के बाद बिगड़ी देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने की जो उम्मीदें थी वो पूरी तरह नाकारा साबित हुई हैं। वेतनभोगी कर्मचारियों को आयकर स्लेब में कोई राहत नहीं मिलने से निराशा हाथ लगी है।
साथ ही, छोटे करदाताओं को कोई राहत नहीं दी गई है, उल्टा सेश की दर 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 4 प्रतिशत कर दी गई। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा धन जुटाने के लिये 24 सार्वजनिक उपक्रमों का विनिवेश प्रस्तावित करना देश की अर्थव्यवस्था के लिये भविष्य में घातक सिद्ध होगा। क्योंकि इनमें सम्मिलित उपक्रम नवरतन श्रेणी के हैं। उन्होंने कहा कि छोटे निवेशक जो अपनी बचत को म्युच्अल फण्ड एवं शेयर्स में निवेश करते थे, उन पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टेक्स लगाने से उनमें निराशा का माहौल पैदा होगा। गहलोत ने कहा कि बजट में वित मंत्री ने 99 नई स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की है, जो कोरी कल्पना ही लगती है, क्योंकि स्मार्ट सिटी डिजिटल इंडिया और स्टार्ट-अप जैसी पूर्व में प्रारम्भ की गयी योजनाएं फ्लॉप हो चुकी हैं। बजट में दीर्घकालीन योजनाओं के लिए कोई प्रावधान नहीं है।