नयी दिल्ली : दिल्ली के ‘वसंत वेली स्कूल’ के एक छात्र ने निबंध प्रतियोगिता में जीत हासिल कर ब्रिटेन का ‘यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ, यंग इंडिया स्टुडेंट ऑफ द इयर पुरस्कार’ अपने नाम किया है। भारत की ओर से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले छात्रों में से नमीत मखीजा प्रतियोगिता के विजेता बनकर उभरे।
प्रतियोगिता में 11वीं और 12वीं के छात्रों को अधिकतम 2000 शब्दों को निबंध लिखना था। निबंध का विषय था, ‘‘क्या भारत को और अधिक खुले कारोबार से फायदा होगा – उदाहरण के लिए ब्रिटेन के साथ?’’ मखीजा को लगभग 2.67 लाख रूपये से भी सम्मानित किया गया। देहरादून के ‘वेल्हम स्कूल’ के अपूर्व गोयल और गुड़गांव के ‘दिल्ली पब्लिक स्कूल’ के वैभव गुप्ता साझा रूप से प्रतियोगिता में दूसरे नंबर रहे।