जयपुर। जयपुर में एक पिता ने अपनी ही मासूम बच्ची की जान ले ली। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। मामला करणी विहार थाने का है। सिरसी रोड निवासी मुंशी राम सासी ने इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस के मुताबिक मुंशीराम सासी का अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया था। इससे गुस्साए पिता मुंशीराम सासी ने अपनी मासूम बेटी को जमीन पर पटक डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पिता तब शराब के नशे में था। मुंशीराम की बेटी के सिर पर फोड़ा हो गया था। बच्ची को दिखाने के लिए उसकी पत्नी सोनिया ने रविवार दिन में मुंशीराम को कहा था, लेकिन वह पूरे दिन नहीं आया। रात को घर लौटा तो वह शराब के नशे में था। पत्नी ने उलाहना दिया तो वह गुस्साते हुए पत्नी से मारपीट की और फिर बच्ची को हाथों से उठाकर जमीन पर दे मारा। मौके पर मौत हो गई बच्ची। पुलिस ने मुंशीराम को गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY