Subramaniam Swamy appealed to the President to summon Sittaraman from the President in the FIR case

नयी दिल्ली। भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से अपील की है कि वह जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा सेना के जवान पर प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के मामले में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को तलब करके जवाब मांगे।उन्होंने सीतारमण पर राज्य सरकार को मामला दर्ज करने के लिए अनधिकृत मंजूरी देने का आरोप लगाया है। राष्ट्रपति के साथ बैठक के बाद स्वामी ने बताया, “ मैंने राष्ट्रपति से सीतारमण को तलब करने और उनसे जवाब मांगने को कहा है।”

शोपियां में सेना के काफिले को निशाना बनाकर किए गए पथराव के बाद सेना द्वारा चलाई गई गोली से दो नागरिकों की मौत के मामले में पुलिस ने सेना पर प्राथमिकी दर्ज की है।  स्वामी ने कहा कि यह प्राथमिकी शासन पर ‘धब्बा’ है और दुनियाभर में भारत की स्थिति को कमजोर करता है।

LEAVE A REPLY