Bhagwat

वाराणसी : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत वाराणसी की पांच दिन की यात्रा पर आज यहां पहुंचे, जहां वह 15-20 फरवरी को स्वयंसेवकों के साथ संवाद करेंगे। भागवत के यहां पहुंचने पर कांग्रेस ने विरोध किया और आरोप लगाया कि आरएसएस सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। आरएसएस प्रमुख श्रमजीवी एक्सप्रेस से पटना से यहां पहुंचे। वह यहां बदलापुर में ट्रेड फैसिलेशन सेंटर में शाखा को भी संबोधित करेंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे 18 फरवरी को संवादसत्र में हिस्सा ले सकते हैं। उस दौरान वरिष्ठ आरएसएस नेता दत्तात्रेय होसबाले, इंद्रेश कुमार, सुरेश सोनी आदि भी मौजूद रहेंगे। अठारह फरवरी को आरएसएस प्रमुख संपूर्णानंद संस्कृत विश्विद्यालय में संघ समागम में संघ से जुड़े विभिन्न संगठनों के 1300 से अधिक प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे।

LEAVE A REPLY