died

बदायूं : जनपद के थाना अलापुर क्षेत्र में आज सुबह मुरादाबाद फरुखाबाद हाइवे पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसमें एक सैनिक की मौके पर ही मौत हो गई और उसके दो पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवा, परिजनों की दुर्घटना की सूचना दे दी है।

थाना अलापुर के प्रभारी निरीक्षक आर पी शर्मा ने बताया कि आज सुबह करीब चार बजे उन्हें हादसे की सूचना मिली।
उन्होंने बताया मुरादाबाद जनपद के बिलारी थाना इलाके के महमूदनगर निवासी सैनिक अनिल कुमार अपने बेटों अजय और आदित्य के साथ कार से फरुखाबाद जा रहा था। रास्त में अभियासा के पास साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में तेज गति के कारण कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरा गयी।

दुर्घटना में कार चला रहे अनिल कुमार (50) की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार उनके दोनों बेटे अजय और आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बरेली रैफर कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY