इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एक रोचक मामला सामने आया है। पाकिस्तान के कई सांसद रातों रात करोड़पति बन गए, लेकिन जब मामला खुला तो फर्जीबाड़ा सामने आया। कई सांसदों के नाम से फर्जी खाते खोलकर उनमें करोड़ों रुपए की रकम जमा करवा दी गई। शिकायत के बाद उच्चस्तरीय जांच में यह मामला पकड़ा। हालांकि यह सब किसने किया, अभी जांच के दायरे में है। नेशनल असेंबली के अध्यक्ष अयाज सादिक, सीनेट के चेयरमैन रजा रब्बानी और नेता प्रतिपक्ष सैयद खुर्शीद शाह के मुताबिक उनके नाम पर फर्जी बैंक खाते खोल दिए गए और इनमें करोड़ों रुपए का लेनदेन भी हो गया। ओर भी कई सांसद ऐसे हैं, जिनके फर्जी खाते खोलकर यह खेल खेला गया। उन शहरों में खाते खोले गए, जहां सांसद रहते नहीं थे। बैंकों की मिलीभगत भी सामने आ रही है। सीनेट चेयरमैन रजा रब्बानी ने सदन को बताया कि उन्हें अपने कराची स्थित आवास पर एसएमई बैंक की एक रसीद मिली, जिसके अनुसार उनके नाम पर खुले खाते में 10 करोड़ रुपये जमा कराए गए हैं। दूसे सांसदों के खातों में भी इतनी राशि जमा कराई गई। जबकि उस बैंक में ना तो खाते थे और ना ही खुलवाए। पुलिस और बैंक यह जांचने में लगा है कि सांसदों के नाम से खाते किसने खोले और किसने करोड़ों रुपए डालकर लेनदेन किया।

LEAVE A REPLY