-भाजपा एसटी मोर्चा ने किया मुख्यमंत्री का आभार
जयपुर। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार द्वारा एसटी वर्ग सहित समाज के अन्य वर्गों के लिए की गई कल्याणकारी घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर आभार व्यक्त किया। इन कार्यकर्ताओं ने श्रीमती राजे को पुष्पगुच्छ भेंट किए, चुनरी ओढ़ाई तथा मुख्यमंत्री को उनके जन्मदिवस (8 मार्च) की अग्रिम बधाई देते हुए 65 किलो का केक भी काटा।
राजे ने इस अवसर पर कहा कि हमने प्रदेशहित में ऐसा व्यावहारिक बजट बनाया है साथ ही विभिन्न अवसरों पर अनेक ऐसी घोषणाएं की हैं जिन्हें तुरंत धरातल पर ला कर आमजन को लाभान्वित किया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन का स्नेह उन्हें दिन-रात कार्य करने की प्रेरणा देता है। भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष रामकिशोर मीणा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में आए कार्यकर्ताओं ने राज्य कैबिनेट द्वारा एससी-एसटी वर्ग को लिपिक भर्ती के दोनों चरणों में 5 प्रतिशत अंकों की छूट देने व मानगढ़ धाम (बांसवाड़ा) में समाज के स्वतंत्रता सेनानियों के लिए पैनोरमा निर्माण के लिए भी धन्यवाद दिया।
इससे पहले एसटी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा एकमात्र पार्टी है जिसने अनुसूचित जनजाति के लोगों के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं शुरू की, जिनका लाभ आज समाज को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य बजट में 50 हजार परिवारों के लिए 4 प्रतिशत ब्याज पर 50 हजार रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराने के लिए भैरोंसिंह शेखावत अंत्योदय स्वरोजगार योजना, अजा-जजा वित्त एवं विकास सहकारी निगम के माध्यम से 2 लाख रुपए तक के ऋण एवं ब्याज को माफ करने जैसी कई घोषणाएं की गई हैं। जिससे पूरे समाज में खुशी की लहर है।