फिलम ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान के मुखिया अमिताभ बच्चन सोमवार को जोधपुर आए। जोधपुर एयरपोर्ट पर अमिताभ बच्चन को देखकर उनके फैन्स दंग रह गए। वे उनसे मिलने आए तो बॉडीगार्ड्स ने अमिताभ को घेर लिया।

अमिताभ भी एयरपोर्ट से तेजी निकलकर गाड़ी में सवार होकर निकल गए। हालांकि अमिताभ को वहां देखक कर उनके फैन्स के चहरे पर खुशी की देखने को मिली, लेकिन वे उनके ऑटोग्राफ नहीं मिलने से मायूस हो गए।

इस फिल्म में उनके अलावा आमिर खान केटरीना कैफ और फातिमा सेना शैख भी मुख्य भुमिका में हैं। फिल्म के अन्य कलाकार रविवार को ही वहां आ गए थे। इस फिल्म की शूटिंग जोधपुर और जैसलमेर जिलों में होंगी।

LEAVE A REPLY