Hockey world league
India continued the glorious form and kept the winning streak by crushing Malaysia 6-2 in the second Super 4 match of the 10th men's Asia Cup.

इपोह. भारत को सुल्तान अजलन शाह कप हाकी में आज यहां आस्ट्रेलिया से 2-4 से हार का सामना करना पड़ा जो उसकी इस टूर्नामेंट में दूसरी पराजय है। भारत तीसरे क्वार्टर के बाद 0-4 से पीछे चल रहा था लेकिन रमनदीप सिंह ने चौथे क्वार्टर में दो गोल दागकर हार का अंतर कम किया।

आस्ट्रेलिया की तरफ से मार्क नोल्स, एरेन जालेवस्की, डेनियल बीले और ब्लैक गोवर्स ने गोल किये। भारत टूर्नामेंट के अपने शुरूआती मैच में अर्जेंटीना से 2-3 से हार गया था। इसके बाद उसने इंग्लैंड को 1-1 से बराबरी पर रोका था।

LEAVE A REPLY